Skin Care Tips: सर्दियों में त्वचा को रूखा होने से बचाएं, इन प्राकृतिक तेलों से पाएं निखार
सर्दियां शुरू हो चुकी हैं. सर्दियों में सबसे बड़ी समस्या होती है, ड्रॉय (रूखी) और डैमेज्ड स्किन की. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि सर्दी में स्किन नमी खो देती है. ग्लो चला जाता है. इ
Skin Care Tips: सर्दियां शुरू हो चुकी हैं. सर्दियों में सबसे बड़ी समस्या होती है, ड्रॉय (रूखी) और डैमेज्ड स्किन की. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि सर्दी में स्किन नमी खो देती है. ग्लो चला जाता है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग मार्केट से बॉडी लोशन या मॉइस्चराइजर खरीदकर इस्तेमाल करते हैं. इनमें भी सभी सही ढंग से काम नहीं करते. आज मार्केट प्रोडक्ट के दौर में हम यह भूल जाते हैं कि घर में मौजूद चीजों से भी अपनी स्किन को ड्रॉय होने से बचा सकते हैं.