Site icon khabriram

बुजुर्ग से लाखों रुपये की लूटने वाले छह बदमाश गिरफ्तार

दुर्ग : जिले के पद्मनाभपुर थाना इलाके में बुजुर्ग के साथ लाखों रुपये की लूटपाट करने वाले छह लोगों को पुलिस ने बिलासपुर से हिरासत लिया है। पुलिस सभी लोगों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह पहले भी दो बार बालोद और एक बार बेमेतरा में लूटपाट की वारदात को अंजाम दे चुका है। इस बार बिलासपुर गिरोह को अपना निशान बनाने के लिए जा रहे थे लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही दुर्ग पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को हिरासत में लिया। पीड़ित ने सभी लोगों को पहचान लिया है।

बीएसपी से सेवानिवृत्त कर्मी से हुई लुट की वारदात

जानकारी के अनुसार, पद्मनाभपुर थाना इलाके के हनोदा के डायवर्जन के पास गांव भोथीपार पोस्ट चारभाटा गुंडरदेही जिला बालोद के बीएसपी से सेवानिवृत्त कर्मी पैगंबर सिंह मंडावी (63) से लूट की वारदात हुई है। ठगी करने वाले आरोपी 27 मार्च की शाम को पीड़ित के घर पर पहुंचे। आरोपियों ने बुजुर्ग से कहा कि आपके खेत के पास ही सड़क बन रही है। वो लोग वहां पर जेसीबी चला रहे हैं। अगर आपको भी कुछ काम करवाना है तो बताइए हमारे पास जेसीबी है, जो अभी खाली है। इस पर बुजुर्ग ने कहा कि खेत का समतलीकरण करवाना है, क्या खर्च लगेगा।

खेत समतलीकरण के लिए मांगे 27 लाख

उसके बाद आरोपी ने कहा कि अपनी स्वेच्छा से जो देगे रख लेंगे। इसके बाद आरोपी 28 मार्च को जेसीबी लेकर उसके खेत में पहुंचे और खेत समतलीकरण का काम किया। आरोपियों ने काम करने के बाद बुजुर्ग से कहा कि इस काम करने के एवज में 27 लाख रुपये मेहनाताना हुआ है।  बुजुर्ग ने इतने रुपये देने से मना करते हुए सिर्फ 50 हजार रुपये देने की बात कही। इस पर आरोपी 50 हजार रुपये लेने के लिए भी तैयार हो गए। आरोपियों ने बुजुर्ग को धमकाया कि यदि उन्हें उनका रुपये नहीं नहीं देगे तो पुलिस से शिकायत करेंगे। बुजुर्ग आरोपियो की  धमकी से डर गया और अगले दिन ही रुपये देने के लिए तैयार हो गया।

पीड़ित पैगंबर सिंह मंडावी 29 मार्च को एक आरोपी के साथ बाइक से भिलाई आया। रिसाली में रहने वाले अपने बड़े बेटे से एफडी के दस्तावेज लिए और सिविक सेंटर स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंचकर एफडी तोड़वाकर 13 लाख 50 हजार रुपये निकाले। बुजुर्ग एक आरोपी के साथ वापस बालोद के लिए निकला। आरोपियों ने पहले से ही लूटपाट करने की योजना बनाकर बुजुर्ग से सुनसान इलाका देखकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

आरोपी के हाथ में लिखा था 786

धनोरा से हनोदा के बीच रास्ते में आरोपी के बाकी दोनों साथी भी बाइक से पहुंच गए। तीनों आरोपियों ने मिलकर बुजुर्ग के साथ रुपये से भरे बैग लेकर फरार हो गए। बुजुर्ग अपनी बाइक से अपने गांव लौटा। अपने परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद बुजुर्ग ने घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। बुजुर्ग ने पुलिस को बताया है एक आरोपी के हाथ में 786 लिखा हुआ है, और तीनों आरोपी को देखकर पहचान सकता है।

Exit mobile version