Site icon khabriram

साय सरकार में उथल-पुथल की स्थिति, 4 मंत्रियों को हटाए जाने की हो रही है चर्चा : पूर्व CM भूपेश बघेल

bhupesh baghel bayan

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि साय सरकार में उथल-पुथल की स्थिति है. साय सरकार से 4 मंत्रियों को हटाए जाने की चर्चा है. बड़े नेता कुर्सी बचाने केंद्रीय नेतृत्व के पास दौड़ लगा रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ से बृजमोहन अग्रवाल के बाद अब डॉ. रमन सिंह को भी खो कर दिया गया है. अजय चंद्राकर, अमर अग्रवाल, धरम लाल कौशिक, राजेश मूणत जैसे कई बड़े नेता मंत्री बनने के लिए जोर लगा रहे हैं. यही नहीं विधानसभा उपाध्यक्ष का पद भी खाली पड़ा है.

Exit mobile version