Site icon khabriram

हल्द्वानी में स्थिति सामान्य, कई इलाकों से कर्फ्यू हटा, 5000 लोगों पर केस दर्ज

haldani hinsa

हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में स्थिति लगातार सामान्य हो रही है। राज्य के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमान ने जानकारी दी है कि हल्द्वानी में स्थिति सामान्य है और कई इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया है। फिलहाल बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू जारी है। उन्होंने बताया कि 3 FIR दर्ज की गई है और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही CCTV फुटेज की जांच के बाद कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी हिंसा के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई है और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कई पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं।

इधर हल्दानी हिंसा एसएसपी नैनीताल पीएन मीना ने कहा है कि पुलिस ने 19 नामजद और 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी शुरू कर दी है। कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और उपद्रवियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।

आज भी बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज

हल्द्वानी विकासखंड के स्कूल शनिवार (10 फरवरी) को भी बंद रहेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्र ने जानकारी दी है कि रविवार तक स्थितियों को देख फैसला लिया जाएगा। दूसरी ओर उत्तराखंड मुक्त विवि ने हल्द्वानी, हल्दूचौड़ और रामनगर केंद्रों में शनिवार को होने वाली परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया है।

प्रदेश में हाई अलर्ट

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुए पथराव व आगजनी की घटना के बाद उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड के मुस्लिम बाहुल्य जिलों में विशेषकर निगरानी बढ़ा दी गई है।

Exit mobile version