एसआईआर : ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर हजारों दावे, 22 जनवरी तक नाम शामिल करने का मौका

रायपुर। छत्तीसगढ़ SIR 01.01.2026: मुख्य निर्वाचन अधिकारी छत्तीसगढ़ ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का दैनिक बुलेटिन जारी किया है। 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक दावे-आपत्तियों की अवधि में राजनीतिक दलों द्वारा कुल 38,846 बीएलए प्रविष्टियां प्राप्त हुईं, जिनमें 93 नाम शामिल करने के लिए और शून्य नाम हटाने के लिए दर्ज किए गए।
ड्राफ्ट मतदाता सूची से पहले फॉर्म-6 के 55,017 और फॉर्म-7 के 27,40,759 (अनकलेक्टेबल सहित) आवेदन मिले, जबकि ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद पात्र मतदाताओं के समावेशन हेतु 23,515 (फॉर्म 6/6A) और अपवर्जन हेतु 478 (फॉर्म-7) आवेदन प्राप्त हुए। आवश्यक घोषणाओं के बाद नाम अंतिम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे।