छत्तीसगढ़ में एसआईआर : मतदाता सूची पुनरीक्षण में 99.50 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा

रायपुर : छत्तीसगढ़ में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान तेजी से चल रहा है. इस प्रक्रिया के तहत 5 दिसंबर तक लगभग 99.50  प्रतिशत गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है. यानी प्रदेश में लगभग 02 करोड़ 11 लाख से अधिक गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण किया जा चुका है.

छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची पुनरीक्षण में 99.50% डिजिटाइजेशन पूरा

छत्तीसगढ़ में 1 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के लिए मतदाता सूचियों के SIR अभियान को गति मिल रही है. चुनाव आयोग के निर्देश पर 4 नवंबर से चल रहे इस कार्य में बीएलओ द्वारा घर-घर पहुंचकर मतदाताओं के गणना प्रपत्र एकत्र किए जा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में लगभग 02 करोड़ 11 लाख से अधिक गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण किया जा चुका है. बता दें कि प्रदेश में कुल 02 करोड़ 12 लाख 30 हजार 737 पंजीकृत मतदाता हैं.

डोर-टू-डोर सर्वे की प्रक्रिया

दरअसल, 4 नवंबर से एसआईआर की शुरूआत के बाद से बीएलओ डोर-टू-डोर पहुंचकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं. इन पत्रों में वर्तमान मतदाता सूची की जानकारी पहले से दर्ज होती है, जिसमें मतदाता का नाम, पता, उम्र, फोटो और अन्य विवरण शामिल किया जा रहा है. इसके अलावा नए नाम जोड़े जा रहे हैं. वहीं त्रुटियों में सुधार की जा रही है, ताकि वोटर लिस्ट पूरी तरह सटीक और पारदर्शी बन सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds