Site icon khabriram

CG : श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में दशहरे के दिन सिमोहलांघन पर्व

रायगढ़ : आस्था के दरबार जहां सबकी मन्नत पूरी होती हैं और जो भी दरबार में सच्चे मन से आता है उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है। इन्ही सब भावनाओं को पूरा करते हैं श्री पंचमुखी हनुमान साईं दरबार एवं सिद्ध पिपलाक्ष महादेव मंदिर जो कि शहर के हृदय स्थल बूजी भवन चौक (कारगिल चौक) में स्थित है, जहां प्रतिदिन श्रद्धालुओं का आना लगा रहता है, जहां कोई भेदभाव नहीं होता है।

आज दिनांक 12 अक्टूबर को दशहरे के दिन श्री सदगुरू साईं बाबा जी ने 106 वर्ष पूर्व 15 अक्टूबर 1918 को अपने शरीर का त्याग कर इस नश्वर संसार से अनंत ब्रम्हांड में विलीन हो गए थे। उनके इस शरीर त्याग की घटना को उनके समस्त भक्त जन सिमोहलंघन पर्व के रूप में बडी धूमधाम से मनाते हैं। उसी परिप्रेक्ष्य में श्री पंचमुखी मंदिर में सुबह से ही मंदिर के पट खोल कर रात्रि 9:30 बजे सेजआरती के बाद बंद हो जायेगा। प्रातः काल में मंदिर की नियमित आरती के पश्चात दोपहर 12 बजे महाप्रसाद खिचड़ी भोग का वितरण किया जाएगा। साथ ही मंदिर परिसर में नीलकंठ पक्षी के दर्शन का लाभ उठाएं।

श्री पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के संचालक अध्यक्ष कृष्ण कुमार केशरवानी और सचिव नटवर लाल अग्रवाल ने सभी साईं बाबा के भक्तों एवम श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन किया है कि वे सपरिवार मंदिर परिसर में पहुंच कर प्रसाद ग्रहण कर अपना जीवन सफल करें।

Exit mobile version