heml

श्याम मंदिर चोरी का खुलासा : 6 आरोपी गिरफ्तार, 10 हजार नकद सहित 27 लाख का माल बरामद

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के श्याम मंदिर में चोरी कि वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 10,000 रूपये नगद सहित लगभग 27 लाख रुपए का माल बरामद कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने 60 लोगों की स्पेशल टीम बनाकर चोरी में शामिल 6 आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपी सारंगढ़ जिले के सरिया और उड़ीसा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। आरोपियों के पास से सोने का हार, मुकुट, कुण्डल, छत्र और 0,000 रूपये नगद सहित लगभग 27 लाख रुपए का माल बरामद कर तिया है।

आरोपी पर पुलिस ने रखा इनाम

इस घटना से पूर्व संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर एक संदिग्ध युवक की पहचान कर उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की। जिला पुलिस तथा श्याम मंडल ने आरोपी की सूचना देने ईनामी उद्घोषणा जारी किया गया। पुलिस को यहीं से एक लीड सूचना मिली जिससे संदेही की पहचान सारथी यादव, निवासी ठेंगागुड़ी थाना सरिया के रूप में हुआ। जब पुलिस टीम संदेही के घर तक पहुंची तो वह फरार मिला, लेकिन उसके परिजनों से पूछताछ पर यह पुष्टि हो गई कि वह घटना में शामिल है और वह मोबाइल का उपयोग नहीं करता।

ऐसे पकड़ाए आरोपी

पुलिस टीमों ने संभावित ठिकानों पर दबिश तेज कर दी और आखिरकार ओडिशा बार्डर के पास एक गांव में सारथी यादव को धर दबोचा गया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह 3 जुलाई को सरिया से बस में रायगढ़ पहुंचा और सुबह से ही श्याम मंदिर की रेकी में लग गया। शाम को सब्जी मार्केट से प्लास्टिक पत्नी और लोहे का रॉड उठाया, फिर रात में बारिश के दौरान जब इलाका सुनसान हो गया, तो मेन गेट का ताला तोड़कर मंदिर के भीतर दाखिल हुआ और गर्भगृह से सोने का मुकुट, गलपटिया, कुण्डल और छत्तर चुराकर दान पेटी से नकदी रकम समेटी। चोरी का सारा माल बोरी में भरकर पैदल रेल पटरी के रास्ते कोतरलिया- महापल्‍्ली होते हुए दियाडेरा पहुँचा और वहां से अपनी पत्नी नवादाई को फोन कर गांव के मानस भोय को मोटरसायकल लेकर बुलाया। गांव लौटने के बाद उसने अपनी पत्नी नवादाई, मानस भोय और उसके भाई उपेन्द्र भय और गांव आये बरगढ़ ओड़िशा के परिचित विजय उर्फ बिज्ु प्रधान, दिव्य प्रधान को पूरी घटना की जानकारी दी और माल को छिपाने तथा बेचने की योजना साझा की।

चोर हो गया था सीसीटीवी में कैद

बताया जा रहा है कि, चोरों ने एक सप्ताह पहले मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की थी। इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए था। जिसकी मदद से कोतवाली पुलिस और साइबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button