एसएससी परीक्षा में शुभम अग्रवाल ने देश भर में पहला स्थान किया हासिल, विदेश मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर नियुक्त

अंबिकापुर। कर्मचारी चयन आयोग (संयुक्त स्नातक स्तर) की अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा में अंबिकापुर के कुंडला सिटी निवासी शुभम अग्रवाल ने देश भर में पहला स्थान हासिल किया है। इस कठिन परीक्षा में शुभम ने 390 में से 383 अंक हासिल किए। विदेश मंत्रालय भारत सरकार में शुभम को असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर का पद मिला है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि से शुभम का परिवार गौरवान्वित है।
संघ लोक सेवा आयोग के बाद राष्ट्रीय स्तर की अधिकारी वर्ग की प्रतियोगी परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तर को मानी जाती है। एसएससी सीजीएल के नाम से यह परीक्षा दो चरणों मे हुई। प्रथम चरण की परीक्षा में देश भर में 19 लाख युवाओं ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया। दूसरे चरण के लिए लगभग एक लाख 60 हजार परीक्षार्थी चयनित हुए। दो चरण की परीक्षा के बाद अब परिणाम घोषित किया गया। केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में अधिकारी पदों पर इस परीक्षा के माध्यम से 18 हजार युवाओं का चयन हुआ है। शुभम ने बताया कि पूरे मनोयोग के साथ उन्होंने पढ़ाई की इसी का परिणाम सफलता के रूप में सामने आया है।