मुंबई : कंगना रनौत ने देश के नागरिकों को लेकर एक आवाज उठाई है और ग्रैजुएशन के बाद हर किसी के लिए मिलिटरी ट्रेनिंग जरूरी करने की बात कही है। कंगना का कहना है कि ऐसे करने से देश आलसी और गैर जिम्मेदार लोगों से निजात पाने में सफल हो सकेगा।
न्यूज 18 के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कंगना रनौत ने इस मुद्दे पर बातें कहीं। कंगना ने इसी कार्यक्रम में यह सुझाव देते हुए कहा कि देश के नागरिकों को अनुशासन में रखने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि उन्हें मिलिटरी ट्रेनिंग दी जाए। उन्होंने कहा, ‘अगर देश में ग्रैजुएशन के बाद हर बच्चे के लिए मिलिटरी ट्रेनिंग जरूरी कर दिया जाए तो हमें आलस और गैर-जिम्मेदाराना जैसे व्यवहार से छुटकारा मिल जाएगा। ये ट्रेनिंग उनमें अनुशासन पैदा करेगा।’
बॉलीवुड सितारों और क्रिकेटरों की ‘दुश्मन’ देशों से दोस्ती पर सवाल
इस बातचीत के दौरान, कंगना ने बॉलीवुड सितारों और क्रिकेटरों द्वारा ‘दुश्मन’ देशों में उनकी चल रही दोस्ती पर भी सवाल उठाया। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने अक्सर सैनिकों को बॉलीवुड हस्तियों और क्रिकेटरों के व्यवहार पर सवाल उठाते सुना है।
कंगना ने कहा- हमारे सैनिक पूछते हैं ये सवाल
उन्होंने कहा,’हमारे सैनिक पूछते हैं कि जब बॉलीवुड चीन और पाकिस्तान के कलाकारों के प्रति प्यार दिखाता है, क्रिकेटर्स उनसे गले मिलते हैं तो क्या हम इकलौते ऐसे हैं जो उन्हें अपना दुश्मन समझते हैं? क्या दो देशों के बीच ये नफरत सिर्फ हमारे लिए है? यही वजह है कि हमने तेजस बनाई। इसमें दिखाया गया है कि हमारे सिपाहियों को कैसा लगता है जब वो बॉर्डर पर लड़ रहे होते हैं और पीठ पीछे लोग बातें करते हैं।’ उन्होंने देश के बॉर्डर पर लड़ने वाले सिपाहियों के लिए माइक्रो लेवल पर काम करने की बातें भी कही और कहा कि सबसे पहले तो हमें विदेशी सामान को फौरन बॉयकॉट करना चाहिए।
कंगना की अगली फिल्म महिला सिपाही की वीरता की कहानी
बता दें कि कंगना रनौत की अगली फिल्म भारतीय वायु सेना की महिला सिपाही की वीरता की कहानी पर बेस्ड है। कंगना इस फिल्म ‘तेजस’ में तेजस गिल नामक एक आईएएफ अधिकारी की भूमिका में हैं, जो पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा पकड़े गए भारतीय आकाश को बचाने के लिए एक घातक मिशन पर निकलती है। बता दें कि ये फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।