Site icon khabriram

सड़कों पर दुकानदारों का कब्ज़ा : लग रहा जाम, अधिकारी अतिक्रमण हटाने में नाकाम

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में अतिक्रमण की समस्या लोगों के लिए मुसीबत बन रही हैं। अधिकारियों की नाकामी के कारण शहर की सभी प्रमुख सड़कें अतिक्रमण की चपेट में है। जिसके कारण सड़कें संकीर्ण हो गई है। जिसके कारण जाम की स्थिति देखने को मिल रही है।

दरअसल नगर पंचायत पलारी में अधिकारियों की उदासीनता से अतिक्रमण की समस्या लोगों के लिए परेशानी बनती जा रही है। दुकानदार फुटपाथ पर कब्जा जमा लेते है। पार्किंग नहीं होने से रायपुर- बलौदा मुख्य मार्ग में लोग अपने वाहन  सड़क पर खड़ा करते है। वहीं दो दिन पहले इसी जगह में बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है जो जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

पार्किंग की नहीं है व्यवस्था 

रोहंशी मार्ग पर प्रसिद्ध सिद्धेश्वर मंदिर जाने वाले रास्ते पर दर्जनों चखना सेंटर और ठेले खुल गए है। जिससे आसपास के लोगों के अलावा श्रद्धालुओं को भी समस्या होती है। आए दिन यहां पर शराब पीने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है। पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण खरीदारी करने आए ग्राहक भी सड़कों पर ही अपने वाहन को खड़ा कर देते है। जिससे कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Exit mobile version