Site icon khabriram

शिक्षा जगत में शोभाराम निषाद आदर्श एवं निस्वार्थ सेवा का प्रतीक

shobharam nishad

गीदम/दंतेवाड़ा : ज्ञान के माध्यम से शैक्षणिक गतिविधियों सीखने में एवं सीखाने में शिक्षक के बिना विद्यालय अधूरा है। गीदम विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत जावंगा स्कूल पारा स्थित शासकीय मिडिल स्कूल के प्रधान अध्यापक शोभाराम निषाद सर के सेवानिवृत होने के अवसर पर विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम के युवाओं ने संस्कृतिक ढ़ोल नृत्य एवं पुष्पवर्षा से शोभाराम  निषाद एवं पत्नी राजवती निषाद तथा परिवार को स्वागत किया। विदाई समारोह कार्यक्रम में उन्हें शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया तथा ससम्मान विदाई दिया गया।

शोभाराम निषाद ने 21 अक्टूबर 1982 में प्रथम नियुक्ति हुए थे एवं सेवाकाल के दौरान उन्होंने कई जगह अपनी सेवा देने के 42 वर्षों पश्चात 31 मार्च 2024 को प्रधान पाठक के पद से ही सेवानिवृत हुए। कर्मठ, निस्वार्थ सेवा, आदर्श, प्रेरणा दायक एवं उत्कृष्ट परिणाम से शोभाराम निषाद सर ने अपनी सेवा दी है। शोभाराम निषाद सर को सन 2013 में राज्यपाल पुरस्कार, अनुसूचित जाति विकास परिषद छत्तीसढ़ द्वारा डॉ सर्वेपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान, राष्ट्रीय शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा राज्य शिक्षक पुरस्कार ऐसे अनेक उपलब्धियों से सम्मानित किया गया था।

विदाई समारोह में विद्यालय परिसर में आम का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण का संदेश दिया। अपने कार्यकाल के अनुभव तथा सुख दुख यादों को साझा किया। विद्यालय के 8वी कक्षा के बच्चों को भी पुरस्कार से सम्मानित कर विदाई दी गई। कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित होने में रूप रेखा व संचालन जावंगा संकुल समन्वयक नितिन विश्वकर्मा ने किया तथा व्याख्याता अमुजुरी बिश्वनाथ ने विशेष सहायता की। मार्गदर्शक शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष बोमडा राम कवासी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी शेख रफीक, एबीईओ भवानी पुनेम, खंड स्रोत समन्वयक जितेंद्र सिंह चौहान, संकुल समन्वयक कैलाश कश्यप, ग्राम वरिष्ठ बुधराम वेक ने निषाद सर बारे में सुख दुख का जानकारी दी।

विद्यालय के बच्चें एवं जावंगा ग्राम के युवाओं ने सांस्रुतिक नृत्य एवं गायन एवं वेदिका नाग ने स्वरचित कविता का प्रस्तुति दी। इस समारोह कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य शर्मिला कडती, प्रधान अध्यापक राजेंद्र श्रीवास्तव, एसबी मिश्रा, गुरुबंधु सिन्हा, जीवन ठाकुर, नंदलाल ठाकुर, सीएसी प्रदीप गर्ग, ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, योगेश सोनी, धनेंद्र सोनी, गया प्रसाद नाग, शीला कड़ियाम, पार्वती कश्यप, उषा भुआर्य, रघु कौशल, आस्था विद्या मंदिर के उप प्राचार्य रवींद्रनाथ पाणिग्रही, प्रमोद गुप्ता, अधीक्षक रवि प्रकाश ठाकुर, जावंगा एवं गुमड़ा संकुलों के समस्त शिक्षक शिक्षिका, ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात् विद्यालय द्वारा न्योता भोजन बच्चों, शिक्षकों एवं ग्राम वासियों को प्रदान किया गया।

Exit mobile version