Site icon khabriram

शिवसेना उद्धव गुट के 15 कैंडिडेट्स की दूसरी सूची जारी, अब तक 80 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

Shiv Sena Uddhav  Faction Candidates:महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिवसेना के उद्धव गुट ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 15 नए उम्मीदवारों के नाम हैं। इससे पहले 23 अक्टूबर को पहली सूची में 65 नाम जारी किए गए थे। अब तक कुल 80 उम्मीदवारों का एलान हो चुका है। यह चुनाव शिवसेना उद्धव गुट के लिए बड़ी चुनौती है, खासकर पिछले साल हुई बगावत के बाद।

संजय राउत का बयान – 100 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव:

उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा है कि उनकी पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का इरादा रखती है। उन्होंने यह बयान 24 अक्टूबर को दिया था, जब गठबंधन के तहत सीटों का बंटवारा किया गया था। हालांकि, एमवीए गठबंधन के अनुसार शिवसेना उद्धव गुट, एनसीपी शरद पवार गुट और कांग्रेस को 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि शिवसेना उद्धव गुट अपनी सीटों पर किस प्रकार मजबूती से खड़ा होता है।

दहिसर सीट पर असमंजस, किसे मिलेगा टिकट?:

मुंबई की दहिसर विधानसभा सीट को उद्धव गुट ने अपनी हिस्सेदारी में रखा है, लेकिन यहां प्रत्याशी के नाम पर संशय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार, उद्धव ठाकरे चाहते हैं कि पूर्व पार्षद अभिषेक घोसालकर की पत्नी तेजस्विनी घोसालकर को टिकट दिया जाए। हालांकि, अभिषेक के पिता, पूर्व विधायक विनोद घोसालकर भी इस सीट से टिकट की मांग कर रहे हैं। अभिषेक घोसालकर की हाल ही में एक फेसबुक लाइव के दौरान हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने दहिसर सीट को संवेदनशील बना दिया है।

Exit mobile version