Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महायुति ने अब तक 144 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इसमें 99 नाम भारतीय जनता पार्टी (BJP) के और 45 नाम शिवसेना (शिंदे गुट) के हैं। मंगलवार रात शिवसेना (शिंदे गुट) ने अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें 45 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को कोपड़ी पाचपाखड़ी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि मंत्री उदय सामंत को रत्नागिरी से टिकट मिला है।
राज ठाकरे के बेटे को सीधी टक्कर देंगे सदानंद
शिवसेना (शिंदे गुट) ने महिम विधानसभा सीट से सदानंद शंकर सरवणकर को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर उनका मुकाबला महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे से होगा। महायुति की इस सूची में शिवसेना के कई दिग्गज नेताओं को मौका दिया गया है। अब तक महायुति ने कुल 144 नामों की घोषणा कर दी है, जिनमें से 99 नाम BJP के और 45 नाम शिवसेना (शिंदे गुट) के हैं।