रायपुर : सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में एक अक्टूबर तक बुलडोजर एक्शन पर रोक लगा दी है. इसे लेकर पूर्व मंत्री शिव ने बीजेपी पर निशाना साधा है, वहीं रायपुर में हो रही आरएसएस की बैठक पर भी तंज कसा है| बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट की रोक को लेकर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि भाजपा की सरकार पक्षपात करती है, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के भाजपा शासित में विरोधियों को निपटाने का काम करती है. घरों पर तोड़फोड़ बुलडोजर की संस्कृति पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाया है. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करता हूं|
आरएसएस की बैठक पर शिव डहरिया ने कसा तंज
राजधानी में आरएसएस की बैठक में गृह मंत्री विजय शर्मा सहित चार मंत्री बैठक में शामिल है, इसे लेकर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि आज ट्रेनिंग दे रहे कि कैसे प्रदेश में धर्म और जाति पर आधारित लड़ाई कराये जाए. उन्होंने कहा कि डिवाइड एंड रूल सीखा रहे, जैसे अंग्रेज काम करते थे. सरदार पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया था जिनका सबसे बड़ा पुतला नरेंद्र मोदी ने लगाया है. फूट डालो और राजनीति करो ही इनका मूल सिद्धांत है. आरएसएस के माध्यम से ही बीजेपी का संचालन किया जा रहा है. ये दिखावे के लिए कुछ भी कहते है. चुनावी राज्यों में इनके काई कार्यक्रम हो चुके है. चुनाव के लिए बीजेपी को सपोर्ट करने का काम करते है|
नरेंद्र मोदी सरकार की खामियों को राहुल गांधी उजागर करते है
राहुल गांधी को लेकर किये गए बीजेपी के बयान पर पूर्व मंत्री डहरिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की जो खामियां हैं उसको उजागर करने का काम राहुल गांधी करते हैं, इससे भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से घबराई हुई. इसीलिए राहुल गांधी के ऊपर बीजेपी अलग-अलग तरह से प्रहार कर रही है. प्रजातंत्र में जिस तरह की बातें रखनी चाहिए वह भाजपा के नीति सिद्धांत में नहीं, इसीलिए उनके नेता अनर्गल प्रलाप करते रहते हैं. इससे हमारी पार्टी को कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है|