Site icon khabriram

Shehzada: ‘भूल भुलैया 2’ का आधा भी नहीं कमा पाएगी ‘शहजादा’? पठान के आगे होगी फेल!

नई दिल्ली : कार्तिक आर्यन और कृति सनोन स्टारर शहजादा ने अपनी रिलीज टालने के बाद आखिरकार आज स्क्रीन पर धूम मचा दी। उम्मीद से कम एडवांस बुकिंग रिपोर्ट के बाद, रोहित धवन निर्देशित फिल्म अपने शुरुआती दिन में स्पॉट बुकिंग से अधिक कमाई करना चाह रही है। भूल भुलैया 2 की जबरदस्त सफलता के बाद कार्तिक की यह दूसरी फिल्म है। बता दें कि पिछले साल रिलीज हुई भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी।

ओपनिंग डे पर कैसी रही शहजादा?

सोशल मीडिया पर शहजादा को लेकर मिक्स्ड रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ लोगों को फिल्म पसंद आई तो कुछ को ये सिर्फ टाइम पास लगी। ऐसे में ये तो निश्चित है कि पहले दिन ये भूल भुलैया 2 का रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ पाएगी। कार्तिक आर्यन की इस फिल्म को लेकर एडवांस बुकिंग रिपोर्ट भी सामने आई थी। जिसमें बताया गया था कि ‘शहजादा’ की एडवांस बुकिंग में 22 हजार से ज्यादा टिकट बिकी हैं।

नहीं छू पाएगी डबल डिजिट

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, शहजादा ने भारत में 3000 से अधिक स्क्रीनों के साथ लगभग 22,000 टिकट बेचे। गुरुवार को दोपहर 1 बजे तक, फिल्म ने पहले दिन के लिए तीन नेशनल चेन – पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में केवल 12,000 टिकट बेचे थे। बता दें कि भूल भुलैया 2 की तुलना में ये आधे से भी कम है। वैसे इसमें सिंगल थिएटर का कलेक्शन शामिल नहीं है, हो सकता है कि ये आंकड़े चौंकने वाले है।

भूल भुलैया से भी पीछे

अनीस बज्मी की भूल भुलैया 2 ने पहले दिन एडवांस बुकिंग में लगभग 6.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिसके चलते ओपनिंग डे पर फिल्म ने 14.11 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया। शहजादा के आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि फिल्म बहुत मुश्किल से 10 करोड़ के आस-पास का बिजनेस करेगी। फिल्म में कार्तिक के अलावा राजपाल यादव, परेश रावल, कृति सेनॉन, मनीषा कोइराला प्रमुख भूमिका में नजर आएं हैं।

Exit mobile version