इस कारोबारी हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट देखने को मिली है। घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार याने की आज गिरावट रही और BSE Sensex 159.21 अंक टूट गया। मुख्य रूप से IT सेक्टर और कुछ बैंकिंग के शेयरों में बिकवाली और विदेशी पूंजी की निकासी से बाजार में गिरावट आई।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 159.21 अंक (0.27%) की गिरावट के साथ 59,567.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय में 274.29 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 41.40 अंक (0.23%) की गिरावट के साथ 17,618.75 अंक पर बंद हुआ।