Sharad Pawar: महाराष्ट्र की राजनीति से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर चढ़े सियासी पारे के बीच एनसीपी (NCP) नेता शरद पवार ने राजनीति से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं। एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने अपने रिटायरमेंट को लेकर हिंट देते हुए कहा है कि 14 बार चुनाव लड़ चुका हूं और कितनी बार चुनाव लड़ूंगा। कहीं जाकर तो रुकना ही पड़ेगा। अब नए लोगों को चुनकर आना चाहिए। अब सत्ता नहीं चाहिए, बस समाज के लिए काम करना चाहता हूं।
शरद पवार ने अपने बारामती दौरे के दौरान कहा,’मैं सत्ता में नहीं हूं. राज्यसभा में जरूर हूं. अभी और डेढ़ साल बाकी हैं. लेकिन इस 1.5 साल के बाद अब राज्यसभा में जाना है या नहीं इसका विचार करना पड़ेगा। मैं लोकसभा तो नहीं लड़ूंगा। कोई भी इलेक्शन नहीं लड़ूंगा।
पवार ने कहा, “मैं सत्ता में नहीं हूं। मैं राज्यसभा में हूं। मेरे पास अभी भी डेढ़ साल का वक्त बाकी है। डेढ़ साल बाद मुझे सोचना होगा कि राज्यसभा जाऊं या नहीं। लोकसभा तो मैं नहीं लड़ूंगा। कोई भी चुनाव नहीं लड़ूंगा। कितने चुनाव लड़े जाएं? अब तक 14 चुनाव हो चुके हैं। आपने एक बार भी घर नहीं बैठाया मुझे। हर बार मुझे निर्वाचित कर रहे हैं तो कहीं तो थमना ही चाहिए। मैंने इस सूत्र पर काम करना शुरू कर दिया है कि नई पीढ़ी को अब आगे आना चाहिए।
महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव
बता दें कि महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।