Site icon khabriram

‘बेशर्म रंग’ CM भूपेश का बड़ा बयान, बोलें – धर्म जाति रंगों से तय नहीं करना चाहिए….

रायपुर I बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर इन दिनों विवाद गर्माया हुआ है। फिल्म के पहले गाने ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका द्वारा पहनी गई भगवा रंग की बिकिनी राजनेताओं से लेकर हिंदू संगठनों की आंखों में खटक रही है। इस मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने भी बयान दिया है।

सीएम बघेल ने पठान को लेकर कहा कि पहनना अलग बात है मगर जब कोई समाज और परिवार को त्याग देता है, उसके बाद वो भगवा या गेरुआ रंग धारण करता है। जब कोई भी साधू संत घर परिवार त्यागता है उसके बाद भगवा या गेरुआ रंग स्वीकार करता है। चीते के रंग की ज्वाला का रंग बताया , मतलब सब कुछ त्याग दिया। ये बजरंगी गुंडे भगवा रंग धारण कर निकलते हैं, वो बताएं कि उन्होंने समाज के लिए क्या त्याग किया है। बल्कि बसूली करने के लिए पहन रहे है। कलर की बात है तो बीजेपी के सांसद और विधायक जो फिल्मों में काम कर रहे है उनके बारे में उनके क्या विचार है। रंगों से धर्म जाति तय नहीं करना चाहिए।

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर चर्चा में बने हुए है। हाल ही में फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग को रिलीज़ किया गया है जिसे लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। गाने में पहने दीपिका के कपड़ों को लेकर लगातार कॉन्ट्रोवर्सी जारी है। इस गाने का कई नेताओं को साथ संगठनों ने भी विरोध किया है। इसी कड़ी में अब छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है की रंगों से धर्म जाति तय नहीं करना चाहिए।

 

Exit mobile version