पुण्य श्लोक लोकमाता अहिल्या देवी होलकर जी के 300वीं जन्म जयंती पर शक्ति स्वरूपा समागम कार्यक्रम का किया गया आयोजन

डॉ माधवी लता ने अपने उदबोधन में मां शक्ति का उदाहरण देकर समस्त श्रोतागण में किया ऊर्जा का संचार

रायगढ़ : पुण्य श्लोक लोकमाता अहिल्या देवी होलकर जी के 300वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में रायगढ़ जिले में स्थित रामलीला मैदान में शक्ति स्वरूपा समागम कार्यक्रम का आयोजन समर्पण सेवा समिति के मार्गदर्शन में आज दिनांक 20 नवंबर को किया गया। कार्यक्रम स्थल को भगवा ध्वज तथा  मंच को मां महिषासुर मर्दीनी की भव्य चित्रकला से सजाया गया। सर्वप्रथम सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें माता अहिल्यादेवी होलकर जी के पूरे जीवन दर्शन को जनता के समक्ष छात्र छात्राओं के द्वारा नृत्य के माध्यम से बताया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ.माधवी लता हैदराबाद एवं मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर राज्य गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ माधवी लता ने अपने उदबोधन में मां शक्ति का उदाहरण देकर समस्त श्रोतागण में ऊर्जा का संचार किया । भारतीय संस्कृति ,सनातन धर्म,सनातन परंपरा ,भारतीय परिधान , स्व भाषा,शिक्षा के प्रति सभी को जागरूक किया । भारतीय वीरांगनाओं एवं भारतीय वीरों के जीवन आदर्शों को जन जन तक पहुंचकर भारत उत्थान का राह दिखाया । डॉ माधवी लता के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के जयकार से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा तत्पश्चात आज का मुख्य कार्यक्रम मां महिषासुर मर्दीनी स्त्रोत्रम का पाठ प्रारंभ हुआ।पूरे जिले के विद्यालय एवं महाविद्यालय से  आए 3500 की संख्या में छात्राओं ने एक स्वर में मां महिषासुर मर्दीनी स्त्रोत्रम का पाठ एक स्वर में किया डॉ माधवी लता ने भी  सभी छात्राओं के साथ ताल मिलकर पाठ किया । मां महिषासुर मर्दीनी स्त्रोत्रतम के पाठ से पूरे कार्यक्रम स्थल गुंजायमान हुआ एवं रायगढ़ जिले में एक नई शक्ति और संस्कृति का प्रवाह हुआ ।

उक्त कार्यक्रम में समिति संरक्षक डॉ. प्रकाश मिश्रा , संजय तिवारी प्रांत प्रचार प्रमुख ,समिति अध्यक्ष श्री संतोष टिबरेवाल, ओम प्रकाश चौधरी रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ,देवेंद्र प्रताप राज्यसभा सांसद ,सुनील लेंध्र  सुशील रामदास,सतनामी समाज की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉली टण्डन, अनुषा कातोरे, स्नेहा तिवारी,प्रियंका भट्ट  सहित शहर के गणमान्य नागरिक जन एवं मातृशक्तियों की उपस्थिति रही, युक्त सूचना समिति की प्रचार प्रमुख भारती स्वाईं के द्वारा प्रेषित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button