शैलेश लोढ़ा ने बताई तारक मेहता छोड़ने की वजह, असित मोदी के अभ्रद्र व्यवहार से हो गए थे दुखी?
मुंबई : अभिनेता शैलेश लोढ़ा को शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़े सालभर से ज्यादा हो चुका है। शो में शैलेश हमेशा दर्शकों के चहेते रहे, इसलिए जब उन्होंने ‘तारक मेहता’ छोड़ा तो हर कोई इसकी वजह जानना चाहता था। हाल ही में खुद शैलेश ने इसकी वजह स्पष्ट की है। उन्होंने बताया कि शो के मेकर असित कुमार मोदी ने उनसे गलत तरीके से बात की थी। इतना ही नहीं, ‘तारक मेहता’ के अलावा किसी अन्य शो में काम करने के लिए भी उन्हें अपमानित किया गया था।
अभिनेता ने यह खुलासा भी किया कि असित कुमार मोदी ने उनकी पेमेंट रोककर उन्हें परेशान किया। शैलेश का कहना है कि मेकर्स जबरन उन पर एक करार पर हस्ताक्षर कराना चाहते थे, जिसके लिए वह राजी नहीं थे। शैलेश ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान बताया कि मामला आत्म-सम्मान का हो गया था, इसलिए उन्होंने इस शो को छोड़ने का फैसला लिया।
शैलेश लोढ़ा ने बताया कि वर्ष 2022 में उन्हें बतौर गेस्ट एक स्टैंड-अप शो ‘गुड नाइट इंडिया’ में बुलाया गया था। उन्होंने आगे कहा कि कवि होने के नाते उनकी अपनी पहचान रही है और वह इस शो का हिस्सा बनकर बेहद खुश थे। एक्टर ने कहा, ‘मैंने उस शो की शूटिंग की और वहां एक कविता भी सुनाई। लेकिन उसके प्रसारण से एक दिन पहले, ‘तारक मेहता’ के निर्माता ने मुझे फोन किया और मेरे उस शो से जुड़ने पर आपत्ति जताई’।
शैलेश के मुताबिक बात करने के दौरान असित कुमार मोदी की भाषा बहुत अभद्र थी। शैलेश ने कहा कि उस शो में बतौर अभिनेता नहीं थे कि कोई किरदार अदा कर रहे हैं। वह वहां बतौर गेस्ट शामिल हुए थे, ऐसे में ‘तारक मेहता’ के प्रोड्यूसर को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए थी।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्सूर पर शैलेश लोढ़ा ने यह आरोप भी लगाया कि उन्होंने शो में सबको अपना नौकर कहा। एक्टर ने कहा, ‘असित कुमार मोदी ने अशालीन भाषा का इस्तेमाल किया था। फिर एक बार उन्होंने शो में सभी को अपमानजनक तरीके से अपना नौकर कहा, उनके बोलने का तरीका मैं बर्दाश्त नहीं कर सका। एक शो कई लोगों के जरिए बनता है, किसी एक इंसान की बदौलत नहीं। 17 फरवरी को मैंने मेल कर दिया कि मैं अब शो में काम नहीं कर पाऊंगा’।