शाहरुख के फैन ने पार कर दी दीवानगी की हर सरहद, ‘पठान’ देखने अपना देश छोड़ भारत आ गया यह शख्स

मुंबई : शाहरुख खान अपनी कमबैक फिल्म ‘पठान’ के साथ इन दिनों सिनेमाघरों में तूफानी रफ्तार से कमाई करके धूम मचा रहे हैं। चार साल बाद पर्दे पर आए बॉलीवुड के बादशाह ने साबित कर दिया है कि  उनका स्टारडम देश में ही नहीं विदेश तक में आज भी जिंदा है। लोग  ‘पठान’ की दीवानगी में सारी हदें पार करते नजर आ रहे हैं। मुंबई में स्थित शाहरुख खान के घर के बाहर लगे लोगों के जमावड़े को देख जहां आप चौंक जाते हैं, वहीं आज हमारे पास किंग खान के एक ऐसे फैन की खबर है जिसने दीवानगी की सभी सीमाएं पार कर दी हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर उस फैन ने ऐसा क्या किया है…

लोगों के दिलों में फिल्म को लेकर जबर्दस्त क्रेज

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले हफ्ते से लोगों के दिलों में फिल्म को लेकर जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। एक हफ्ता बीतने के बाद भी ‘पठान’ का उसी तरह का क्रेज लोगों के बीच बरकरार है। देश-विदेश में 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ को देखने के लिए लोग महंगे-महंगे टिकट तक खरीदने के लिए तैयार हैं। जहां हमने ऐसे कई फैंस देखे हैं, वहीं आज हमारे सामने शाहरुख का एक ऐसा जबरा फैन आया है जो फिल्म को देखने के लिए पूरे परिवार के साथ 130 किलोमीटर सफर कर भारत आया है।

दरअसल, शाहरुख खान का एक फैन पठान’ देखने के लिए अपने पूरे परिवार के साथ बांग्लादेश के ढाका शहर से हिंदुस्तान के त्रिपुरा पहुंच गया है। यह हम नहीं बल्कि अगरतला में स्थित एक सिनेमाघर के मालिक सतदीप साहा का ट्वीट बोल रहा है। वह अपने ट्विटर पर लिखते हैं, ‘यह बहुत ही दिलचस्प है। लोग बांग्लादेश से पूरे परिवार के साथ पठान देखने के लिए इंडिया आ रहे हैं।’ सतदीप ने दर्शकों का धन्यवाद किया है, जिनकी वजह से सिनेमाघरों में एक बार फिर जान आई है। रुपासी सिनेमा, अगरतला आने के लिए आपका शुक्रिया।’

‘पठान’ के कदमों तले आया बॉक्स ऑफिस

‘पठान’ की रिलीज के बाद हम हर रोज फैंस की नई-नई दीवानगी देखने को मिल रही है। इस दीवानगी का ही नतीजा है कि शाहरुख खान स्टारर यह फिल्म हर रोज बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना रही है। ‘पठान’ ने ‘बाहुबली’ से लेकर ‘केजीएफ’ तक के रिकॉर्ड्स को चकनाचूर करते हुए 10 दिनों में 379.18 करोड़ रुपये का कारोबार कर दिया है।  इसके साथ ही फिल्म विदेशी धरती पर भी धमाल मचा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds