मुंबई : इस वीकेंड नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का उद्घाटन समारोह हुआ जिसमें देश-विदेश की कई हस्तियां शामिल हुईं। सलमान खान, शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा समेत कई बॉलीवुड हस्तियों के अलाला गिगी हदीद, टॉम हॉलैंड और जेंडाया जैसे कई हॉलीवुड स्टार्स भी नीता और मुकेश अंबानी के मेहमान बने।
कल्चरल सेंटर के उद्घाटन समारोह के दौरान एक शानदार डिनर पार्टी भी रखी गई, जिसमें बेहद लजीज और एक्जॉटिक डिशेज़ सर्व की गईं। अंबानी परिवार के मेहमान बने सेलेब्स में ऐश्वर्या राय बच्चन और रेखा जैसी हीरोइनें भी थीं। सोशल मीडिया पर इस बिग फैट प्रोग्राम की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। यहां शाहरुख से लेकर वरुण धवन और रणवीर सिंह ने परफॉर्म भी किया था। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक ही फ्रेम में सलमान और शाहरुख के साथ-साथ ऐश्वर्या राय भी नजर आ रही हैं।
फैन्स इस तस्वीर को देख क्रेजी हो गए हैं। किसी समय पर Salman Khan और Aishwarya Rai Bachchan एक-दूसरे को डेट करते थे। लेकिन ब्रेकअप के बाद से दोनों एक-दूसरे से टकराने या आमने-सामने आने से बचते रहे हैं। अगर किसी इवेंट में ऐश्वर्या और सलमान होते भी हैं तो इस बात का पूरा ख्याल रखा जाता है कि वो एक-दूसरे के सामने आने से बचें। अंबानी परिवार ने भी यह जो इवेंट रखा, इसमें ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या के साथ पहुंची थीं। वहीं सलमान खान भी पहुंचे। भले ही पूरे प्रोग्राम के दौरान सलमान और ऐश्वर्या एक-दूसरे से टकराने से बचते रहे हों, लेकिन आखिरकार एक तस्वीर में दोनों साथ कैद हो ही गए।