Site icon khabriram

दिल्ली-एनसीआर में अब और सताएगी कड़ाके की सर्दी, सुबह-सुबह हुई बूंदाबांदी

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सोमवार की सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी हो रही है। जिसके चलते सुबह होते ही आसमान में अंधेरा सा छाया हुआ है और मौसम में बदलाव देखने को मिला है। आइए जानते हैं कि आज मौसम विभाग ने किन इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है।

दरअसल, मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के कई इलाकों में सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश होगी। जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी और शीतलहर चलने की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ेगी। हालांकि, आज दिन में धूप निकलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। IMD की मानें तो इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 -24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं न्यूनतम तापमान 5 -7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं दिल्ली में शीतलहर का दौर जारी रहेगा।

Exit mobile version