सिंध में दो बसों की टक्कर में सात की मौत; 20 घायल, ओवरस्पीडिंग के कारण हुई दुर्घटना
कराची : पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दो बसों के आपस में टक्कर से सात लोगों की मौत और 20 घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना ईद के ठीक एक दिन बाद घटी।
धिकारी ने कहा, एक यात्री बस लाहौर से कराची आ रही थी, जबकि दूसरी कराची से जा रही थी। तेज रफ्तार के कारण दोनों बसों के बीच टक्कर हो गई। थाना प्रभारी नाजिम भुट्टो ने बताया कि ईद की छुट्टियों के दौरान नौशेरो फिरोज में मोरो के पास दो बसो की आपस में टक्कर से सात लोगों की जान चली गई, जबकि 20 घायल हो गए। घायलों को तुरंत नवाबशाह और नौशेरा फिरोज अस्पताल में भर्ती किया गया।
इसी महीने की शुरुआत में मेहरान राजमार्ग में नवाबशाह के पास दो यात्री वाहनों के आपस में टक्कर से सात लोगों की मौत और 42 घायल हो गए थे। अप्रैल में सिंध के थट्टा जिले में किनझर झील के पास एक ट्रक ने मिनी वैन को टक्कर मार दी थी, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान ने सड़क दुर्घटाएं आम बात है, इसका एकमात्र कारण यहां कि खराब सड़के और गैर पेशेवर ड्राइविंग है।
यात्री वाहनों में अकसर ठूंस-ठूंसकर लोगों को भर दिया जाता है। ज्यादातर लोग सीटबेल्ट का इस्तेमाल भी नहीं करते हैं। ऐसे में एकल वाहन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या ज्यादा यहां ज्यादा है।