Site icon khabriram

यूक्रेनी राष्ट्रपति और उनकी टीम पर गंभीर आरोप, दावा- ईंधन खरीद सहायता से 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर का किया गबन

कीव : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और उनके सहयोगियों पर 400 मिलियन डॉलर के गबन का आरोप लगा है। अमेरिकी पत्रकार ने अपनी रिपोर्ट में यह खुलासा किया है, जिसे रूस के सरकारी मीडिया TASS ने अमेरिकी पत्रकार का हवाला देते हुए प्रकाशित किया है। रिपोर्ट में आरोप है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति और उनके सहयोगियों ने डीजल खरीद में यह गबन किया है। बता दें कि अमेरिकी पत्रकार सेमर हेर्स ने अपनी वेबसाइट पर यह रिपोर्ट अपलोड की है।

क्या है रिपोर्ट में

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और उनके सहयोगियों ने डीजल खरीद के लाखों डॉलर की हेराफेरी की है। सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में माना है कि बीते साल ही करीब 400 मिलियन डॉलर का गबन किया गया है। हालांकि अभी तक यूक्रेन में कोई प्रोफेशनल ऑडिट रिपोर्ट जारी नहीं हुई है। हेर्स की रिपोर्ट में विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलीवन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं और अमेरिकी सरकार में जारी संकट के लिए इन दोनों को जिम्मेदार ठहराया गया है। आरोप है कि व्हाइट हाउस और अमेरिकी खूफिया एजेंसियों के बीच तालमेल में कथित तौर पर गड़बड़ी है।

अमेरिका कर रहा यूक्रेन की मदद

बता दें कि रूस यूक्रेन युद्ध के बाद से ही अमेरिका द्वारा यूक्रेन की मदद की जा रही है। यूएस, यूक्रेन को लाखों डॉलर की आर्थिक मदद दे चुका है। बीते महीने ही अमेरिका ने यूक्रेन को 350 मिलियन डॉलर की आर्थिक मदद देने का एलान किया था। यह मदद यूक्रेन को हथियारों की खरीद में मदद देने के लिए की गई थी। अमेरिका कई और देशों से भी यूक्रेन को मदद दिलाने की कोशिश कर रहा है। यूक्रेन-रूस युद्ध के बाद से यूक्रेन को करीब 29 बिलियन डॉलर की आर्थिक मदद मिली है।

Exit mobile version