‘ग्लैडिएटर 2’ के सेट पर हुआ गंभीर हादसा, स्टंट सीन के दौरान क्रू मेम्बेर्स घायल

मुंबई : फिल्म ‘ग्लैडिएटर’ के सीक्वल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘ग्लैडिएटर 2’ की शूटिंग चल रही है और हर डिटेल को सीक्रेट रखा जा रहा है, लेकिन हाल ही एक खबर सामने आई है कि फिल्म के सेट पर गंभीर हादसा हो गया, जिसमें 10 क्रू मेंबर्स घायल हो गए, जिन्हें तुरंत  हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

वहीं, कहा जा रहा है कि छह क्रू मेंबर्स को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, बाकि अन्य चार क्रू मेंबर्स का इलाज चल रहा है। हादसा तब हुआ, जब ‘ग्लैडिएटर 2’ के एक अहम स्टंट सीक्वेंस की शूटिंग की जा रही थी। सबकुछ पहले से बहुत अच्छी तरह प्लान था, लेकिन दुर्घटना घट गई। इस मामले में फिल्म को बना रहे स्टूडियो ‘पैरामाउंट पिक्चर्स’ ने भी एक स्टेटमेंट जारी किया।

रिपोर्ट के मुताबिक, छह क्रू मेंबर्स स्टंट सीक्वेंस के दौरान आग से जल गए और उन्हें तुरंत ही मेडिकल हेल्प दी गई। फिल्म की शूटिंग मोरक्को में चल रही थी। पैरामाउंट पिक्चर्स के स्पोक्सपर्सन ने जानकारी दी कि घटना सात जून को हुई, हालांकि हादसे में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।

पैरामाउंट पिक्चर्स ने जारी किए गए बयान में कहा कि वह स्थिति पर करीबी से नजरें बनाए हुए है और सेट पर हर संभव सावधानी बरती जा रही है। स्पोक्सपर्सन ने बताया कि ‘ग्लैडिएटर 2’  के सेट पर सेफ्टी और मेडिकल टीमें मौजूद थीं। जैसे ही एक्सीडेंट की खबर आई, फैन्स टेंशन में आ गए। हर कोई कास्ट और क्रू की सेफ्टी को लेकर चिंतित हो गया।

बता दें कि फिल्म ‘ग्लैडिएटर’ साल 2000 में रिलीज हुई थी। इसमें रसेल क्रो, जोक्विन फिनिक्स, कोनी नीलसन और ऑलिविर रीड जैसे कलाकार नजर आए थे। फिल्म में निभाए मैक्सिमस के किरदार के लिए रसेल क्रो ने बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता था। वहीं, फैंस ‘ग्लैडिएटर 2’ का बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म 2024 में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button