सेंसेक्स-Nifty लगातार दूसरे दिन औंधे मुंह गिरा, निवेशकों के 2.33 लाख करोड़ डूबे

भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली। मंगलवार (17 दिसंबर) को बीएसई सेंसेक्स 1064 अंकों की गिरावट के साथ 80684 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 332 अंक लुढ़ककर 24336 पर क्लोज हुआ। यूएस फेड ​​​​​​​की बुधवार को होने जा रही मीटिंग से पहले निवेशकों ने सावधानी दिखाई है। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में कमजोरी के कारण बाजार नीचे आया। BSE लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap)  2.33 लाख करोड़ रुपए घटकर 257.73 लाख करोड़ रुपए रह गया।

कौन हैं टॉप गेनर और लूजर?
सेंसेक्स में गिरावट के प्रमुख कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक रहे। वहीं, टाटा मोटर्स, अडाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, एचयूएल और पावर ग्रिड जैसे शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

 2.33 लाख करोड़ रुपए घटकर 257.73 लाख करोड़ रुपए रह गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds