Site icon khabriram

Sensex Closing Bell: मंगलवार को कमजोर पड़ा शेयर बाजार; सेंसेक्स 692 अंक टूटकर बंद हुआ, निफ्टी 24150 से फिसला

मुंबई । घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे करोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुए। मंगलवार को सेंसक्स 692.89 (0.86%) अंकों की गिरावट के साथ 78,956.03 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 208.00 (0.85%) अंक फिसलकर 24,139.00 अंकों पर बंद हुआ। मंगलवार के कारोबारी सत्र के दौरान एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 3% जबकि एसबीआई और टाटा स्टील के शेयरों में दो-दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.45 लाख करोड़ रुपये घटा
सेंसेक्स के शेयरों में एचडीएफसी बैंक ने अकेले ही बाजार में 378 अंकों की गिरावट का योगदान दिया। एसबीआई, आईटीसी, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस के शेयर भी लाल निशान पर बंद हुए। इस बीच, बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4.45 लाख करोड़ घटकर 445.37 लाख करोड़ रुपये रह गया।

एचडीएफसी बैंक में 3.4% की गिरावट दर्ज की गई
भारत के शीर्ष निजी ऋणदाता और निफ्टी 50 में सबसे अधिक हिस्सेदारी वाले स्टॉक एचडीएफसी बैंक में मंगलवार को 3.4% की गिरावट दर्ज की गई। वैश्विक सूचकांक प्रदाता एमएससीआई ने विदेशी निवेशकों के लिए खरीद के लिए उपलब्ध एचडीएफसी बैंक के शेयरों का अनुपात बढ़ाया है, लेकिन साथ हमें यह कहा भी कहा है कि ये बदलाव अगस्त और नवंबर में दो चरणों में लागू होंगे। इसके बाद बैंक के शेयरों में बिकवाली दिखी। एचडीएफसी बैंक में कमजोरी से निफ्टी फाइनेंशियल और निफ्टी बैंक भी क्रमश: 1.9% और 1.5% तक टूट गए।

निफ्टी ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया और मेटल भी टूटे
निफ्टी ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, रियल्टी और ऑयल एंड गैस भी 1% तक गिरकर बंद हुए। इसी हफ्ते जुलाई के लिए अमेरिकी उत्पादक मूल्य से जुड़े आंकड़े जारी होने हैं। जुलाई के लिए अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से जुड़े आंकड़े भी बुधवार को आने हैं। बाजार में निवेशकों की नजर इन आंकड़ों पर टिकी हुई है। यही आंकड़े आने वाले समय में बाजार में निवेशकों का रुझान तय करेंगे।

Exit mobile version