कवर्धा में नवजात का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

कवर्धा। शहर के मिनीमाता चौक स्थित जांगड़े हॉस्पिटल के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। अस्पताल से करीब 100 मीटर की दूरी पर कपड़े में लिपटा हुआ एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह शव करीब 6 से 7 माह के भ्रूण का है।
स्थानीय लोगों ने शव को देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है। शिशु का सिर कपड़े से बाहर था और पास में एक गुलाबी रंग का थैला भी पड़ा मिला है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि शव को जानबूझकर वहां फेंका गया हो सकता है।
फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और नजदीकी अस्पतालों व क्लीनिकों से भी जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि इस घटना के पीछे की सच्चाई सामने लाई जा सके। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।