Site icon khabriram

MBBS स्टूडेंट्स के साथ रैगिंग : AIIMS के सीनियर छात्रों ने जूनियर्स को ठंड में बाहर घुमाया, पीड़ितों ने की शिकायत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर के मेकाहारा के बाद अब AIIMS से रैगिंग का मामला सामने आया है। MBBS 2023 बैच के छात्रों के समूह के साथ रैगिंग हुई है। सीनियर्स ने MBBS के जूनियर छात्रों को ठंड में बाहर घुमाया। छात्राओं के बेहोश होकर गिरने का दावा भी किया जा रहा है। जिसके बाद पीड़ितों ने हेल्पलाइन नंबर और एंटी रैगिंग के लिए काम करने वाली संस्थाओं से शिकायत की है।

मामले में सोसाइटी अगेंस्ट वायलेंस इन एजुकेशन की लीगल हेड मीरा कौर पटेल ने पुष्टि की है। मीरा कौरा पटेल ने कहा कि, रायपुर एम्स से किसी स्टूडेंट से एक ई-मेल मिला है। जिसमें बताया गया है कि, उनके साथ रैगिंग हुई है। कॉलेज इस घटना को बहुत गंभीरता से नहीं ले रहा है, जबकि पीड़ित छात्रों ने एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है।

Exit mobile version