रायपुर : स्व. श्रीमती सरोज देवी सुराना की पुण्य स्मृति में वी वाय हॉस्पिटल एवं धन्वन्तरी जनकल्याण समिति के सहयोग एवं जैन श्री संघ बेरला के संयुक्त तत्वाधान में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 28 अप्रैल को जैन भवन बेरला जिला बेमेतरा में किया है, इस शिविर में विभिन्न विभागों के चिकित्सको ने 500 सौ से ज्यादा मरीजो का निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिए|
आयोजक दिनेश हर्षद गोल्डी सुराना परिवार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्व. श्रीमती सरोज देवी सुराना की पुण्य स्मृति में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 28 अप्रैल को जैन भवन बेरला में आयोजित किया, इस शिविर में डॉ शम्भुनाथ बैनर्जी हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ अनिल कर्णबट सर्जरी विभाग, डॉ दीपक पुरोहित पेट रोग व जीआई विशेषज्ञ, डॉ सावेरी सक्सेना स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ सिद्धार्थ पाटनवार स्वाश एवं छाती रोग विभाग, डॉ अनुपमा जोशी ईएनटी विभाग, डॉ पीयू प्रकाश सक्सेना कैंसर विभाग, डॉ रूपल पुरोहित मेडिसिन विभाग, डॉ सुरेश सिंह मूत्र एवं किडनी रोग एवं रीजनल ट्रांसप्लांट विभाग, डॉ मोनिश सक्सेना नेत्र रोग विभाग, डॉ रवि राव चर्म रोग विभाग के विशेषज्ञो ने 500 सौ से भी ज्यादा मरीजो का निःशुल्क परिक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया|
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन अवसर पर विजय जैन हर्षद सुराना, फत्ते जैन, गोल्डी सुराना . जितु भोथरा, घनश्याम माहेश्वरी, सूर्यकांत साहू, बंटी चतुर्वेदी, जस खुराना, शिव घड़ी सिन्हा, अनीश सुराना राजेश दुबे सहित जैन समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे|