Site icon khabriram

युएसएस मैकफॉल को देख ‘नौ दो ग्यारह’ हुआ ईरानी जहाज, ओमान की खाड़ी में टैंकरों को कर रहा था जब्त

iraani-jahaj

वॉशिंगटन :  ईरान ओमान की खाड़ी में दो वाणिज्यिक टैंकरों को जब्त करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अमेरिकी नौसेना द्वारा किए गए हस्तक्षेप की वजह ईरान ऐसा कर पाने में सफल नहीं हुआ।

अमेरिकी नौसेना के मुताबिक, एक ईरानी नौसैनिक जहाज ओमान की खाड़ी में अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में बुधवार को स्थानीय समयानुसार एक बजे तेल टैंकर टीआरएफ मॉस के पास पहुंचा। हालांकि, अमेरिकी नौसेना के पहुंचने पर ईरानी जहाज घटनास्थल से ‘नौ दो ग्यारह हो’ गया।

मैकफॉल को देख भाग निकला ईरानी जहाज

एक बयान में कहा गया कि जब अमेरिकी नौसेना का गाइडेड-मिसाइल विध्वंसक यूएसएस मैकफॉल स्टेशन पर पहुंचा तो ईरानी जहाज घटनास्थल से चला गया। बता दें कि यूएसएस मैकफॉल समुद्री गश्ती विमान सहित निगरानी उपकरणों से लैस था।

नौसेना ने कहा कि जब जहाज ओमान के तट से 20 मील (32 किमी) से अधिक दूर था और अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र को पार कर रहा था तब लगभग तीन घंटे बाद उन्हें एक फोन आया। जिसके बाद मैकफॉल वाणिज्यिक टैंकरों के पास पहुंचा और मौके से ईरानी जहाज चला गया।

बता दें कि ईरानी नौसैनिक ने वाणिज्यिक टैंकरों पर गोलीबारी की। हालांकि, इसमें रिचमंड वोयाजर (वाणिज्यिक जहाज) को कोई क्षति नहीं हुई है।

ईरान की नहीं आई कोई टिप्पणी

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने बुधवार को कहा कि ईरानी अधिकारियों ने अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

अमेरिकी नौसेना के मुताबिक, 2021 के बाद से ईरान ने लगभग 20 व्यापारिक जहाजों को जब्त किया या फिर उन पर हमला किया, जो क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा और वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए एक स्पष्ट खतरा है।

Exit mobile version