heml

Bajaj Pulsar के सभी मॉडल की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट देखें, 80416 रुपये से कीमत शुरू

बजाज ऑटो भारत में हर साल लाखों मोटरसाइकल बेचती है और इनमें पल्सर सीरीज बाइक्स की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। चाहे 125 सीसी की हो, 150 सीसी हो, 160 सीसी हो, 200 सीसी, 220 सीसी हो या 250 सीसी, इन सेगमेंट में आपको पल्सर सीरीज के अलग-अलग मोटरसाइकल मिल जाएंगे। इस महीने जो लोग अपने लिए बजाज पल्सर बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो उन्हें हम इसके सभी 12 मॉडल की इस महीने की प्राइस डिटेल्स बताते हैं।

Bajaj Pulsar 125

बजाज प्लसर सीरीज की सबसे किफायती मोटरसाइकल पल्सर 125 है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 80,416 रुपये से लेकर 94,138 रुपये तक है। इसकी माइलेज 51.46 kmpl तक है।

Bajaj Pulsar NS 125

बजाज पल्सर एनएस 125 की एक्स शोरूम प्राइस 1.05 लाख रुपये है। इस बाइक की माइलेज काफी जबरदस्त है। आप एक लीटर पेट्रोल में इसे 64.75 किलोमीटर प्रति लीटर तक चला सकते हैं।

Bajaj Pulsar 150

बजाज पल्सर 150 कंपनी की पल्सर सीरीज की सबसे पुरानी मोटरसाइकल है, जिसके करंट मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 1.10 लाख रुपये से लेकर 1.15 लाख रुपये तक है। इसकी माइलेज 47.5 kmpl तक है।

Bajaj Pulsar N150

बजाज पल्सर एम150 मोटरसाइकल की एक्स शोरूम प्राइस 1.18 लाख रुपये है। इस बाइक की माइलेज 48 kmpl तक है।

Bajaj Pulsar P150

बजाज पल्सर पी150 की एक्स शोरूम प्राइस 1.17 लाख रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये तक है। इसकी माइलेज 49.7 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है।

Bajaj Pulsar N160

बजाज पल्सर एन160 की एक्स शोरूम प्राइस 1.31 लाख रुपये तक है। यह मॉडल भी माइलेज के मामले में जबरदस्त है और आप इसे एक लीटर पेट्रोल में 59.11 किलोमीटर तक चला सकते हैं।

Bajaj Pulsar NS160

बजाज पल्सर एनएस160 की एक्स शोरूम प्राइस 1.46 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 52 kmpl तक है।

Bajaj Pulsar RS200

बजाज पल्सर आरएस200 पल्सर सीरीज की सबसे महंगी मोटरसाइकल है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.72 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 35 kmpl तक है।

Bajaj Pulsar NS200

बजाज एनएस200 की एक्स शोरूम प्राइस 1.57 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 40.36 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है।

Bajaj Pulsar 220 F

बजाज पल्सर 220 एफ मोटरसाइकल की एक्स शोरूम प्राइस 1.38 लाख रुपये है और इसकी माइलेज 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button