जम्मू : पुंछ में सुरक्षाकर्मियों ने दो घुसपैठिओं को मार गिराया। वहीं इससे पहले सर्च ऑपरेशन जारी है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की एक कोशिश सोमवार को नाकाम कर दी। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि संयुक्त अभियान के दौरान घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई। अभियान अब भी जारी है। प्रवक्ता ने बताया कि अभियान में बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
#WATCH | J&K: A search operation of the Indian Army and J&K Police is underway along LOC in the Poonch sector after suspicious movement was observed at LOC
(Visuals deferred by time) https://t.co/9dJsfhQO2J pic.twitter.com/oRApfTv0lE
— ANI (@ANI) July 17, 2023
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह शुरू किया गया तलाशी अभियान जारी था। पुलिस ने कहा, LOC पर संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद पुंछ सेक्टर में एलओसी पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का तलाशी अभियान चल रहा है।