Site icon khabriram

मणिपुर के चुराचांदपुर में सुरक्षा बलों ने चार रॉकेट जब्त किए, विस्फोटकों का जखीरा भी बरामद

चुराचांदपुर जिले में थांगजिंग रिज के ऊपरी इलाके में पंगजंग गांव में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने चार रॉकेट जब्त किए। दो रॉकेट कम से कम आठ फीट लंबे थे और अन्य दो रॉकेट सात फीट लंबे थे।

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक तलाशी अभियान के दौरान चार रॉकेट और विस्फोटकों का एक जखीरा जब्त किया। पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उसने बताया कि बुधवार को चुराचांदपुर जिले में थांगजिंग रिज के ऊपरी इलाके में पंगजंग गांव में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने चार रॉकेट जब्त किए। पुलिस ने कहा कि दो रॉकेट कम से कम आठ फीट लंबे थे और अन्य दो रॉकेट सात फीट लंबे थे।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान दो बड़े देशी मोर्टार, मध्यम आकार के एक देशी मोर्टार, तीन मोर्टार बम, एक रेडियो सेट और दो देशी ग्रेनेड भी जब्त किए गए।

विस्फोट से दहला इंफाल पश्चिम का गांव 

वहीं, एक अन्य घटना में इंफाल पश्चिम जिले का एक गांव बुधवार शाम को एक विस्फोट से दहल गया और लोगों में दहशत फैल गई। लामशांग थानांतर्गत कादंगबंद भाग-2 गांव में ओकराम हरिदास नामक व्यक्ति के घर के पास यह घटना घटी। अधिकारियों के अनुसार विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ। घटना का कारण अभी पता नहीं चला है। इलाके में सुरक्षा बलों को भेजा गया है। अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय लोगों को और अधिक सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों का दावा है कि विस्फोट ड्रोन से किया गया, लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।

मणिपुर में पिछले साल मई में जातीय संघर्ष शुरू होने के बाद से कांगपोकपी जिले की तलहटी के पास स्थित कादंगबंद में ऐसे अनेक हमले देखे गए हैं। यह गांव कोऊत्रुक से कुछ ही किलोमीटर दूर है जहां एक सितंबर को पहली बार ड्रोन बम से हमला किया गया था।

Exit mobile version