Site icon khabriram

CG : दुर्दांत नक्सली हिडमा के गाव में सुरक्षाबलों ने फहराया तिरंगा, लोगो से की गाव वापस लौटने की अपील

hidma tiranga

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के हेड क्वार्टर की पहचान रखने वाले पुवर्ती में पहली बार तिरंगा फहराया गया है। सुरक्षाबलों के जवानों ने पुवर्ती कैम्प के सामने तिरंगा लहराया है। पुवर्ति गांव में  नक्सलियों ने अपना हेड क्वार्टर मुख्यालय बनाया हुआ था। जिसकी सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के हेड क्वार्टर पर कब्जा कर लिया था।

बता दें, नक्सली कमांडर हिड़मा की मां से सुरक्षाबलों के अधिकारियों ने मुलाकात की है। नक्सली कमांडर हिड़मा की मां को तमाम बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने का आश्वासन दिया है। नक्सलियों के हेड क्वार्टर होने की वजह से पूवर्ती गांव को छोड़कर लोग जंगल की तरफ भाग गए थे। उन सभी से सुरक्षाबलों ने गांव लौटने की अपील की है।

ग्रामीणों को सुरक्षा देने का आश्वासन दिया

पुवर्ती कैम्प अब जवानों के कब्जे में है। इसके साथ ही ग्रामीणों को पुरी तरह से सुरक्षा देने का आश्वासन दिया गया है। इस दौरान सीआरपीएफ़ कमांडेंट एसपी किरण चव्हाण और कोबरा कमांडेंट उपेंद्र मौजूद रहे।

40 साल बाद यहां तिरंगा लहराया गया

40 सालों तक हिड़मा के गांव में 15 अगस्त और गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा की जगह नक्सली काला झंडा पहराते थे। 40 साल बाद यहां तिरंगा लहराया गया है।

Exit mobile version