सुकमा : नवसल अभियान के तहत एलारमडगू, कोट्टाचेरू और मुरलीगुड़ा कैंप से डीआरजी ,बस्तर फाइटर्स, जिला बल और कोबरा 202 के जवान संयुक्त नवसल ऑपरेशन पर किंदरेलपाड़ और नागाराम के जंगलों में रवाना हुए। वहां पर उन्होंने नक्सल ठिकानों को ढूंढकर उन्हें नष्ट कर दिया।
सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान किंदरेल पाड़ और नागाराम के घने जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के लगाए गए डेरों को ढूंढकर ध्वस्त कर दिया। वहां पर बड़ी मात्रा में नवसल सामग्रियां भी बरामद की गई। जिन्हें मौके पर ही सुरक्षा बलों ने नष्ट कर दिया।