Site icon khabriram

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग जारी, सुबह नौ बजे तक 5.71 प्रतिशत मतदान

jan matdaan

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पांचवें विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में प्रदेश की शेष 70 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान जारी है। वहीं बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो गई। इन मतदान केंद्रों पर दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। वहीं छत्‍तीसगढ़ में एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपनी सरकार चुनेंगे। कुल 18,833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 4,250 शहरी, 14,556 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। इनके अतिरिक्त 27 सहायक मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। 9,424 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जाएगी।

मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार की 100 से अधिक कंपनियां तैनात की गई हैं। स्थानीय पुलिस के साथ छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (सीएएफ) के कुल एक लाख से अधिक जवान मोर्चे पर तैनात रहेंगे। मतदान से पहले सुबह साढ़े पांच बजे सभी मतदान केंद्रों पर माकपोल होगा। तीन दिसंबर को मतगणना होगी।

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने पत्नी संग किया मतदान

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सीतापुर विधानसभा के नगर पंचायत सीतापुर के मतदान केंद्र में पत्नी कौशल्या भगत के साथ मतदान किया। इस दौरान उन्होंने सुसज्जित मतदान केंद्र में सेल्फी भी ली। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से छत्तीसगढ़ की तरक्की,खुशहाली व समृद्धि के लिए हर किसी से मतदान की अपील भी की।

मतदान के बाद बोले कांग्रेस प्रत्‍याशी ताम्रध्वज साहू- वोट अवश्य करें

विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के 70 सीटों पर मतदान जारी है। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू अपने गृहग्राम के शासकीय उच्चतर माध्यामिक स्कूल ग्राम पंचायत पाऊवारा में सुबह 8 बजे बूथ क्रमांक 206 में अपना मतदान किया। ताम्रध्वज साहू ने सबसे अपील कि है मतदान अवश्य करें और अपना आशीर्वाद प्रदान करें। उन्‍होंने कहा कि किसानों, मजदूरों, महिलाओं और आम जनता के लिए कांग्रेस हमेशा खड़ी रही है। कांग्रेस ने जो वादा किया था उसे निभाया। और इस बार भी जो आपसे वादा किया है कि उन्हें निश्चित ही पूरा करेंगे। इसलिए आप सभी लोग मतदान अवश्य करें और पूर्ण बहुमत से छत्तीसगढ़ में भरोसे की सरकार पुनः बनाये।

पाटन हॉट सीट पर मतदाताओं में उत्‍साह, वोटरों की लगी लंबी कतार

छत्तीसगढ़ में पाटन विधानसभा को सबसे हॉट सीट माना जा रहा है। यहां पर आज सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली। मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है। पाटन के लगभग सभी केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान शुरू हो चुका है। इसके अलावा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पोलिंग बूथ के पास ही बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है, जोकि मतदाताओं का सहयोग कर रहे हैं।

Exit mobile version