Site icon khabriram

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान जारी, अब तक 35.47% वोटिंग, यहां देखें आंकड़ा

chunav pratishat

रायपुर : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। राज्य के तीन लोकसभा सीटों पर कुल पांच जिलों में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। दूसरे चरण के चुनाव में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग चल रही है। दोपहर 12 बजे तक कुल 35.47 प्रतिशत मतदान हो चुका है। प्रदेश में तेज धूप और भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है। लोगों में चुनाव को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। वोटर्स लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजाकर कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव में अब तक 35.47 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके साथ ही राजनांदगांव लोकसभा सीट पर 30.53 प्रतिशत, कांकेर में 43 प्रतिशत और महासमुंद में 33.54 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

यहां देखें तीनों लोकसभा सीटों पर विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत-

कांकेर लोकसभा सीट

अंतागढ़ में- 36.30%

केशकाल में- 44.15%

गुंडारदेही में- 37.32%

डौंडीलोहारा में-39.14%

भानुप्रतापपुर में- 36.70%

संजारी बालोद में- 35.95%

सिहावा में- 43.35%

महासमुंद लोकसभा सीट

कुरूद में-31.33%

खल्लारी में- 35.34%

धमतरी में- 32.92%

बसना में- 37.15%

बिंद्रानवागढ़ में- 35.20%

राजिम में- 31.85%

सराईपाली में- 38.19%

राजनांदगांव लोकसभा सीट

कवर्धा में- 32.48%

खुज्जी में- 32.19%

खैरागढ़ में- 37.81%

डोंगरगढ़ में- 29.96%

डोंगरगांव में- 34.76%

पंडरिया में- 28.35%

मोहला-मानपुर में- 42%

Exit mobile version