Site icon khabriram

पत्रकार हत्याकांड पर सियासत की दूसरी पारी : पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने लिखा- अब तो यह स्पष्ट है, अरुण साव भ्रष्ट है

रायपुर। बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में अब सियासत की दूसरी पारी शुरू हो गई है। पहले कांग्रेस ने सरकार को घेरा, जवाब में भाजपा ने पीसीसी चीफ के साथ आरोपी इेकेदार की फोटो शेयर कर सवाल उठाए। इसके बाद पत्रकार की हत्या पर सियासत की दूसरी पारी शुरू कर दी है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने।

पूर्व सीएम ने लिखा है कि, अब तो यह स्पष्ट है, अरुण साव भ्रष्ट है। अपने ट्वीट में भूपेश बघेल ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव पर निशाना साधा है। उनहोंने लिखा कि, मैंने सोचा था मुकेश चंद्राकर को न्याय मिलने तक राजनीतिक बयानबाजी नहीं होनी चाहिए। लेकिन भाजपा नेताओं के हद से अधिक गिर जाने पर मुझे कहना पड़ेगा।

लखमा से ईडी की पूछताछ को भी पीडब्लूडी से जोड़ा 

उप मुख्यमंत्री‌ अरुण साव, जिनके पास पीडब्लूडी विभाग भी है, इतने ताकतवर हो गए कि, उनके पीडब्लूडी विभाग में बड़े सड़क घोटाले को पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने उजागर किया तो उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। इसी पीडब्लूडी विभाग में जब आचार संहिता के दौरान पुल निर्माण का मामला विधानसभा में वरिष्ठ कांग्रेस विधायक कवासी लखमा द्वारा उठाया गया तो दस दिन बाद उनके घर ईडी भेज दी गई। श्री बघेल यहीं नहीं रुकते, वे यहां तक लिखते हैं कि, सत्य यही है… और साबित भी हो रहा है कि- अब तो यह स्पष्ट है, अरुण साव भ्रष्ट है।

Exit mobile version