मैनपाट में भाजपा नेताओं की क्लास का दूसरा दिन, योग-व्यायाम के साथ हुई शुरुआत, शिवराज सिंह चौहान भी होंगे शामिल

रायपुर : छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में 7 जुलाई से प्रदेश भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग का आगाज हो गया है. तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. वहीं आज प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन है. जहां विधायक-सांसदों के योग-व्यायाम के साथ इसकी शुरुआत की गई.
सांप सीढ़ी खेलते नजर आए सांसद-विधायक
आज बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन है. जहां दूसरे दिन विधायकों और सांसदों ने योग अभ्यास किया. वहीं खाली समय में मंत्री और विधायक गेम खेलते नजर आए.वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधायक अनुज शर्मा, भावना बोहरा,गोमती साय ने सांप सीढ़ी का खेल खेला.
मैनपाट में भाजपा नेताओं की क्लास
मैनपाट 7 जुलाई से तीन दिनों तक बीजेपी के विचार मंथन का केंद्र बिंदु बन गया है, जहां पहले दिन इस शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. इसके पहले जेपी नड्डा ने प्रशिक्षण शिविर स्थल पर अध्यक्ष पर कल्पवृक्ष का पौधा लगाया तो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रुद्राक्ष का पौधा लगाया. कार्यक्रम स्थल पर पार्टी की गौरवगाथा को संजोती प्रदर्शनी का भी उद्घाटन हुआ, जिसमें जनसंघ से लेकर आज तक के बीजेपी के सफर को दर्शाया गया था.
शिवराज सिंह चौहान भी आएंगे मैनपाट
वहीं आज केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का छत्तीसगढ़ दौरा हैं. केंद्रीय मंत्री 9 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद रायपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर 9:45 को अंबिकापुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. अंबिकापुर से मैनपाट के लिए रवाना होंगे. सुबह 11 बजे विधायक और सांसद के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे. इसके बाद लोक व्यवहार एवं समय प्रबंधन पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन होगा.