संसद की लोक लेखा समिति (PAC) की आज बैठक स्थगित कर दी गई क्योंकि SEBI प्रमुख माधवी पुरी बुच उपस्थित नहीं थे. उन्होंने समिति के अध्यक्ष केसी वेणुगोपाल को ‘जरूरी कामकाज’ का हवाला दिया और आज पेशी से छूट मांगी . कमेटी ने माधवी पुरी बुच को आज दूसरी बार पेशी के लिए तलब किया था.
वेणुगोपाल ने कहा कि बुच ने कहा कि वह निजी कारणों से दिल्ली नहीं पहुंच सकेंगी. उन्होंने कहा कि समिति की पहली बैठक में हमने फैसला किया था कि हमारी नियामक संस्थाओं की समीक्षा पहले विषय होगी, इसलिए हमने आज सेबी के प्रमुख को इस संस्था की समीक्षा के लिए बुलाया.
उन्होंने कहा कि पहले सेबी प्रमुख से समिति के समक्ष पेश होने की मांग की गई, जिससे हमने इनकार कर दिया. इसके बाद उन्होंने पुष्टि की कि वह समिति के समक्ष पेश होंगी. आज सुबह साढ़े नौ बजे सेबी प्रमुख और इसके अन्य सदस्यों को बताया गया कि वह निजी कारणों से दिल्ली की यात्रा नहीं कर सकतीं. वेणुगोपाल ने कहा कि आज की बैठक को स्थगित करने का निर्णय किया गया था.