महाराष्ट्र में सीट बंटवारे का संग्राम: सपा का MVA को सख्त संदेश
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सपा और महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों पर तकरार, अखिलेश यादव ने कहा- 'राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं'।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सपा और महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों पर तकरार, अखिलेश यादव ने कहा- ‘राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं’।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी तनाव बढ़ गया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सीट बंटवारे के मुद्दे पर महाविकास अघाड़ी (MVA) को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं है। उन्होंने संकेत दिया कि अगर MVA ने सीटें नहीं दीं, तो सपा उन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी जहां उसके समर्थक और संगठन मजबूत हैं।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब सपा द्वारा मांगी गई पांच सीटों में से तीन पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आजमी ने इसे लेकर नाराजगी जताई है और कहा है कि अगर सपा को मांगी गई सीटें नहीं दी गईं, तो वे 25 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। अबू आजमी ने बताया कि सपा महाविकास अघाड़ी के साथ गठबंधन में रहना चाहती है, लेकिन सीटों का बंटवारा नहीं होने से स्थिति उलझती जा रही है।