समुद्री लहरों ने छीनी नाबालिग की जान: जगन्नाथ पुरी में नगरी के 16 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी सिहावा से एक बेहद हृदयविदारक घटना सामने आई है। गर्मी की छुट्टियों में परिवार के साथ उड़ीसा के प्रसिद्ध तीर्थस्थल जगन्नाथ पुरी घूमने गए 16 वर्षीय हिमांशु यादव की समुद्री लहरों में डूबने से मौत हो गई। यह घटना नगरी नगरवासियों के लिए गहरा आघात बनकर आई है। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
दो दिन के बाद मिला मृतक का शव:
जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक तीन, रामनगर निवासी हिमांशु यादव, पिता हेमंत यादव, 25 मई को अपने परिजन, स्वच्छता दीदीयों और अन्य स्थानीय लोगों के साथ जगन्नाथ पुरी के लिए रवाना हुआ था। 26 मई को सभी लोग समुद्र तट पर पहुंचे। जहां नहाने के दौरान हिमांशु अचानक समुद्र की तेज लहरों में बह गया। परिजनों और साथियों ने उसे ढूँढने की पूरी कोशिश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो स्थानीय पेंटा गोटा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद SDRF और गोताखोरों की टीम ने सघन तलाशी अभियान शुरू किया।
कुछ किमी दूर समुद्र तट पर मिला मृतक का शव:
कड़ी मशक्कत के बाद 27 मई को हिमांशु का शव पुरी से कुछ किलोमीटर दूर समुद्र तट पर बरामद किया गया। शव को जिला अस्पताल पुरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और परिजन बुधवार को उसके पार्थिव शरीर को लेकर नगरी लौट रहे हैं। इस दर्दनाक हादसे से नगरवासियों में शोक व्याप्त है।