महिला कोटवार ने सुशासन तिहार में मांगी स्कूटी, कहा- मुनादी में होती है परेशानी

तखतपुर (बिलासपुर)। सुशासन तिहार शिविर के दौरान एक अनोखा और व्यावहारिक मामला सामने आया है, जिसने प्रशासनिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक लोगों का ध्यान खींचा है। ग्राम पंचायत केकती की महिला कोटवार रुही बाई ने शिविर में आवेदन देकर सरकार से स्कूटी की मांग की है।
रुही बाई ने अपने आवेदन में बताया कि उन्हें गांव में रोजाना मुनादी करनी पड़ती है, और चूंकि गांव का क्षेत्रफल बड़ा है, इसलिए पैदल मुनादी करने में न केवल ज्यादा समय लगता है, बल्कि यह कार्य शारीरिक रूप से भी काफी चुनौतीपूर्ण होता है। ऐसे में यदि उन्हें स्कूटी प्रदान की जाती है तो उनका काम काफी सरल और प्रभावी हो जाएगा।
उनकी यह मांग अब चर्चा का विषय बन गई है। कई लोगों ने इसे एक जमीनी हकीकत से जुड़ी मांग बताते हुए सराहना की है और सोशल मीडिया पर महिला कोटवार की सोच को सशक्तिकरण की मिसाल बताया है।
इस संबंध में तहसीलदार पंकज सिंह ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सुशासन तिहार शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें ग्रामीणों को अपनी समस्याएं और आवश्यकताएं सीधे प्रशासन के समक्ष रखने का अवसर मिला। महिला कोटवार का यह आवेदन उच्च अधिकारियों को आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।
हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक निर्णय नहीं आया है, लेकिन यह मामला यह दर्शाता है कि ग्राम स्तर पर कार्यरत कर्मचारी किस प्रकार की वास्तविक समस्याओं से जूझ रहे हैं और अब वे उन्हें सामने लाने में संकोच नहीं कर रहे हैं।