Site icon khabriram

SCO Summit 2024: पाकिस्तान में आज से शुरू होगी शंघाई समिट, विदेश मंत्री जयशंकर शाम को इस्लामाबाद पहुंचेंगे

SCO Summit 2024: शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन आज यानी मंगलवार (15 अक्टूबर) से पाकिस्तान में शुरू हो रहा है। इसमें भाग लेने के लिए भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर शाम को राजधानी इस्लामाबाद पहुंचेंगे। जयशंकर 16 अक्टूबर को एससीओ समिट 2024 के दौरान संबोधन देंगे। भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि विदेश मंत्री जयशंकर का यह दौरा भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा के लिए नहीं बल्कि एक बहुपक्षीय कार्यक्रम के लिए है।

2015 में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गई थीं PAK
हालांकि, उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री इशाक डार के साथ वेलकम डिनर के दौरान अनौपचारिक बातचीत करते देखा जा सकता है​। यह सम्मेलन 15-16 अक्टूबर को इस्‍लामाबाद में आयोजित हो रहा है। इससे पहले जब सुषमा स्वराज विदेश मंत्री थीं, तब 2015 में उन्होंने एससीओ समिट के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। इस सम्मेलन की एक और बड़ी खबर यह है कि 11 साल बाद कोई चीनी प्रधानमंत्री पाकिस्तान का दौरा कर रहे हैं, जो इस आयोजन में शामिल होंगे।
Exit mobile version