school time change: तपती गर्मी का दिखा असर : छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में बदला गया स्कूलों का समय, आदेश जारी

रायपुर। school time change: छत्तीसगढ़ में इन दिनों गर्मी का लेवल बढ़ने लगा है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सारंगढ़ बिलाईगढ़, राजनांदगांव और बालोद जिले के स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। इसके लिए बाकायदा आदेश जारी किया गया है।

school time change: सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर ने अपने आदेश में लिखा है कि, 5 अप्रैल तक समस्त परीक्षाएं समाप्त कर दी जाएगी। शैैक्षणिक सत्र के अंत 30 अप्रैल तक जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों का संचालन सुबह 7:30 से 12:30 तक किया जाएगा। दो पालियों में लगने वाले स्कूलों को भी एक पाली में समायोजित कर कक्षा का संचालन करना होगा।

undefined
 
undefined

राजनांदगांव कलेक्टर ने जारी किया आदेश 

school time change: राजनांदगांव कलेक्टर ने भी सभी BE, प्राचार्यों और प्रधानपाठकों को अप्रैल माह में कक्षा संचालन के लिए सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक के लिए आदेशित किया है। बालोद में भी 7 :30 से 11:30 तक स्कूलों में कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button