Site icon khabriram

घर की बाड़ी में चल रही थी आरा मशीन, अवैध रूप से रखी 128 नग चिरान लकड़ी सहित दो गिरफ्तार

chiraan

कोरबा : कोरबा में वन विभाग की टीम ने गुरुवार को अवैध लकड़ी की सूचना पर छापा मारा। टीम ने एक मकान की बाड़ी में संचालित आरा मशीन और एक अन्य मकान से 128 नग चिरान लकड़ी बरामद की है। वन विभाग की टीम ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। मामला कटघोरा वन मंडल क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, कटघोरा वनमंडल की टीम ने पाली वन परिक्षेत्र के ग्राम खम्हरिया में सौखीलाल सतनामी को गिरफ्तार किया है। उसने अपने घर की बाड़ी में आरा मशीन लगा रखी थी। उसके साथ ही टीम ने प्रमोद नामक ग्रामीण के घर छापामार कर 128 नग अवैध चिरान लकड़ी जब्त की। वन विभाग को लंबे समय से अवैध कार्यों की शिकायत मिल रही थी।

Exit mobile version