नई दिल्ली : आप अगर इन दिनों स्कोडा कंपनी की कार खरीदने की सोच रहे हैं तो स्लालिया, कुशाक और कोडियक जैसी गाड़ियों पर बंपर बचत का लाभ उठा सकते हैं। जी हां, साल के आखिरी महीने में कार कंपनियां अपने पॉपुलर प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट और अन्य कई तरह के फायदे दे रही है, ताकि इस साल के स्टॉक में बचीं ज्यादा से ज्यादा गाड़ियां बिक पाए। ऐसे में स्कोडा ने 31 दिसंबर तक की अवधि के लिए स्पेशल ईयर एंड ऑफर्स के तहत 2.66 लाख रुपये तक की भारी बचत की घोषणा की है। तो अब आपको विस्तार से स्कोडा कार ऑफर्स के बारे में बताते हैं।
Skoda Slavia पर कितना डिस्काउंट
स्कोडा की पॉपुलर मिडसाइज सेडान स्लाविया खरीदने वालों को इस महीने ईयर एंड ऑफर्स के तहत डेढ़ लाख रुपये तक बचाने का मौका है। ये फायदे कॉर्पोरेट डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और 4 साल या 60 हजार किलोमीटर तक के कॉम्लिमेंट्री मेंटेनेंस के रूप में हैं। आपको बता दें कि स्कोडा स्लाविया की एक्स शोरूम प्राइस 10.89 लाख रुपये से लेकर 19.19 लाख रुपये तक है। स्लाविया का मुकाबला टॉप सेलिंग हुंडई वरना से है।
Skoda Kushaq पर इस महीने कितना फायदा
भारतीय बाजार की पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी स्कोडा कुशाक पर इस महीने ग्राहकों को कुल 1.25 लाख रुपये तक का फायदा मिल सकता है, जो कि डिस्काउंट्स और एक्सचेंज बेनिफिट्स के रूप में हैं। ग्राहकों को कॉम्प्लिमेंट्री ऑफर के तहत 4 साल या 60 हजार किलोमीटर तक के सर्विस पैकेज का भी लाभ मिल सकता है। हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस से मुकाबले को आई स्कोडा कुशाक की एक्स शोरूम प्राइस 10.89 लाख रुपये से लेकर 19.99 लाख रुपये तक है।
Skoda Kodiaq पर कैसा लाभ
स्कोडा की फुलसाइज एसयूवी कोडियक को इस महीने स्पेशल ईयर एंड डिस्काउंट के तहत कुल 2.66 लाख रुपये तक का फायदा मिल रहा है। इनमें हाल ही में कोडियक की प्राइस में कमी भी शामिल हैं। इस एसयूवी के साथ 40 हजार रुपये का एक्सचेंज फायदा और 30 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। बाद बाकी 4 साल या 60 हजार किलोमीटर तक के सर्विस पैकेज भी है। स्कोडा कोडियक की एक्स शोरूम प्राइस 38.5 लाख रुपये से लेकर 39.99 लाख रुपये तक है।